नव वर्ष २०१९ की हार्दिक शुभकामनाएँ, अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ में नए साल की शुभकामनाएं साझा करना न भूलें।
है एक रंग नया सा, रूप नया सा
दिल में है आज एहसास नया सा
नयी चाहते हैं और नयी उमंगें
मन में है एक ख्वाब नया सा
नयी है साल, नया हैं दिन
रखो अंदाज़ ऐसे जीने का प्यारा सा
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं |
पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
“हैप्पी न्यू ईयर, पापा
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे |
१२ महीने का इंतजार फिर तुम आते हो हर साल
दिलो के बिच दुरिया कुछ पलो के लिए ही सही
मिटा देते हो हर साल हर कोई एक दुशरे से
हैप्पी न्यू ईयर २०१९
जब जब ये नया साल आया !
जुबा पे सिर्फ तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना होता हैं तुमसे !
नया साल मुहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया !!
हैप्पी न्यू ईयर
नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने है
रोते हुए दोस्त सारे मनाने है
बन्द आँखों में जो चुभ रहे है रेत की तरह
पलको को खोलके आशुं सारे गिराने है |
” नव वर्ष मुबारक हो ”
ये फूल ये खुशबू ये बहार, तुमको मिले ये सब उपहार,
आसमान के चाँद और सितारे, इन सब से तुम करो श्रृंगार,
तुम खुश रहों आबाद रहों, खुशियों का हो ऐसी फुहार,
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार, दामन तुम्हारा छोटा पर जाए,
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार!!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिरागो को जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा २०१८ का,
बस ऐसा ही साथ २०१९ में भी बनाये रखना!!
Day by Day तेरी खुशियां हो जाए Double,
तेरी ज़िंदगी से Delete हो जाए सारे Trouble,
खुदा रखे हमेशा तुझे Smart & Fit,
तेरे लिए New Year हो Super Duper Hit!!
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल!!